सीधी पेशाबकांड: डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में भाजपा, टिकट कटने पर केदारनाथ शुक्ला का छलका दर्द

Wednesday, Sep 27, 2023-01:30 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 के चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी हो गई है जिसमें भाजपा के द्वारा सीधी से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया गया। जो कि सीधी विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में केदारनाथ शुक्ला की लगभग 20000 मतों से जीत हुई थी एवं 4 पंचवर्षीय के विधायक भी है। इस सारे घटनाक्रम को सीधी पेशाबकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि आदिवासी समाज और कांग्रेस इसे मुद्दा बनाया हुआ है। वहीं रीति पाठक को टिकट देकर भाजपा ने डैमेज कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की है।

PunjabKesari

टिकट कटने के बाद सीधी से भाजपा के सीनियर विधायक केदारनाथ शुक्ला का बयान आया। उन्होंने कहा कि अभी मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि अभी आप सभी एक सप्ताह तक ठंडे दिमाग से सोचे सबसे बात करने के बाद कोई निर्णय लूंगा पार्टी नेतृत्व को किसी ने मिसगाइड किया है। मैंने इस बात की जांच की मांग की है। यह क्यों हुआ किसके प्रस्ताव में हुआ इस बात की पार्टी जांच करें। अगर पार्टी जांच करेंगी तो पार्टी को अपनी गलती का एहसास होगा।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने कहा जिसे प्रत्याशी बनाया गया है वो 10 वर्षों से सांसद रही है हमें वो बता दे जिस गांव में वो 100 रुपए खर्च की हो। निर्माण कार्य में 100 रूपये खर्च किया हो। किसी भी कार्यकर्ता की मदद की हो अब पार्टी के नाम पर चुनाव लड़ना अलग बात है अभी तक केवल वो मोदी जी की लोकप्रियता की सवारी करती रही है और विधानसभा चुनाव में सारी बातें दूध का दूध और पानी की पानी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News