शिव और गुरु की भक्ति में जम कर नाचे विधायक संजय पाठक व राजपाल यादव

Monday, Aug 05, 2019-05:43 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी जिले में सावन महीने में हो रहे शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में शिवभक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं सवा करोड़ शिव लिंग निमार्ण के अवसर पर विधायक संजय पाठक व राजपाल यादव के मग्न होकर नाचने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। कटनी में देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के सानिध्य में सवा करोड़ पार्थिक शिवलिंग निर्माण बीते दो दिनों से चल रहा है।
 

PunjabKesari

इस पार्थिक शिवलिग निर्माण में देश के कोने कोने से भक्त कटनी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए है। साथ ही फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव भी श्रवण मास के महीने में शिवलिंग निर्माण करने पहुंचे। शिव की भक्ति में लीन अभिनेता जमकर कर नाचे। साथ ही विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी झूमने लगे। कार्यक्रम में संगीतकार भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News