सीहोर नगरपालिका के चुनाव प्रचार की कमान विधायक सुरेश राय ने संभाली, पंजाब केसरी से बोले- भारी मतों से जीतेगी भाजपा
Wednesday, Jun 29, 2022-04:03 PM (IST)
सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर नगरपालिका में 6 जुलाई को होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस और ʙᴊᴩ के प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डलवाने के प्रयत्न में लगे हुऐ हैं। ʙᴊᴩ के सीहोर विधायक सुदेश राय ने भी ʙᴊᴩ पार्षदों को चुनाव में जीताने की कमान अपने हाथों में ले रखी है। वे सीहोर नगर के पूरे 35 वार्डों में खुद जनसंपर्क कर रहे हैं और जी जान से ʙᴊᴩ प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजय श्री कराने में लगे हैं जिससे सभी ʙᴊᴩ पार्षदों को समर्थन मिल रहा है।
विधायक सुदेश राय ने पंजाब केसरी से खास बातचीत करते हुए कहा कि शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं और करोड़ों रुपए के विकास कार्य गातिशील है। विधायक सुदेश राय ने विश्वास व्यक्त किया कि नगर पालिका चुनाव में भाजपा की जीत होगी और नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा का ही पार्षद बनेगा।