विधायक ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को हेलमेट भेंट कर दिया ज्ञान,अगले दिन बिना हेलमेट निकाली तिरंगा रैली

Sunday, Aug 10, 2025-05:52 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के चुने हुए जो जनप्रतिनिधि और विधायक नियमों का पालन करने का ज्ञान खूब देते हैं.जागरूकता अभियान चलाकर फोटो भी खिंचवाते हैं लेकिन वे स्वयं नियमों का पालन करना उचित नहीं समझते हैं.सिंगरौली जिले के सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह भी उन्हीं में से एक हैं.

PunjabKesariविधायक रामनिवास शाह ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को हेलमेट भेंट किए.लेकिन अगले ही दिन रविवार को शहर में बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली तो उन्होंने खुद हेलमेट नहीं पहना. यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से शुरू होकर वहां से मस्जिद तिराहा और तुलसी मार्ग होते हुए यातायात तिराहे तक पहुंची.

इस तिरंगा यात्रा में भाजपा विधायक रामनिवास शाह के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए.जिसमें से मात्र कुछ लोगों ने ही हेलमेट पहना था. यात्रा के दौरान विधायक शाह बिना हेलमेट पहने चलती बाइक में तिरंगा लेकर खड़े रहे. जिस बाइक पर वे सवार थे उसका चालक भी बिना हेलमेट के ही नजर आया.

PunjabKesariकेवल विधायक ही नहीं,भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी इस यात्रा में यातयात नियम का पालन नहीं किया.वे भी बिना हेलमेट बाइक चलाते रहे.नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय भी उनके साथ बाइक में सवार थे.ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद यही लगता है कि सभी नियम कानून सिर्फ जनता के लिए हैं.फिलहाल यातायात पुलिस अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं कर सकी है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News