पंचायत मंत्री के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, मांगा इस्तीफा

7/27/2018 10:33:19 AM

सागर : मध्यप्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री जिनका अपने क्षेत्र रहली में 35 सालों से लगातार एकतरफा सिक्का चलता है। पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री से इस्तीफे की भी मांग की।

पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक ही गांव की तीन महिलाओं की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कांग्रेसियो का आरोप है कि पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों को दो हजार रुपए दिए जाने का प्रालोभन देकर अपने बंगले पर बुलाया। रुपयों के लालच में लोग अपना काम धंधा छोड़कर गढ़ाकोटा पहुंच रहे हैं। जिन महिलाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हुई हैं। जिन महिलाओं की मौत हुई है उन्हें भी रुपयों का लालच देकर बुलाया गया था। जिनकी वापस घर लौटते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News