बेहद दुखद: गाय को बचाने के चक्कर में घर के बाहर बैठी मां-बेटी को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौत

Monday, Sep 08, 2025-03:32 PM (IST)

रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी नवजात बच्ची की मौत हो गई। मां-बेटी की मौत से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नकतरा में रविवार शाम एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक महिला और उसकी 15 दिन की बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। हादसा एक गाय को बचाने के चक्कर में हुआ। बस अचानक मुड़ी और घर के बाहर बैठी मां-बेटी पर चढ़ गई।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि नकतारा निवासी रेखा बाई अपनी 12 दिन की बेटी देवी को लेकर एक पेट्रोल पंप के पास अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी यह घटना हुई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतिभा शर्मा ने बताया कि घटना स्थल से बस का ड्राइवर और कंडेक्टर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News