सागर में मां और दो बेटियों की हत्या, घर में खून से लथपथ मिले शव, पुलिस जांच में जुटी
Wednesday, Jul 31, 2024-09:44 AM (IST)
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार की देर रात को एक तीन मंजिल के घर में मां और उसकी दो बेटियों के शव मिले हैं। घटना का पता उस समय चला जब पति रात में घर पहुंचा, यह घटना पुलिस कंट्रोल रूम से 200 मीटर दूर की है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल जिला अस्पताल में काम करते हैं, रात को उनको ससुराल वालों की तरफ से फोन आया की पत्नी वंदना और दोनों बेटियों की किसी ने हत्या कर दी है।
पति जब घर पर पहुंचा तो दरवाजे खुले हुए थे। अंदर देखा तब पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी की लाश बेडरूम में पड़ी हुई थी। तीनों के खून निकल रहा था तीनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन पर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया है। बताया जा रहा है की वंदना का पति वारदात के समय जिला अस्पताल में ही मौजूद था।
उसके अलावा मृतिका की सास भी साथ में रहती है। लेकिन वह इलाज कराने भोपाल गई थी। ऊपर की मंजिल पर किराएदार रहते हैं, लेकिन किराएदारों ने किसी के चीखने की आवाज नहीं सुनी जब पुलिस आई तब मकान मालिक के परिवार के लोगों की हत्या का किराएदारों को पता चला फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।