5 साल की बेटी को फंदे से लटका कर मां ने खुद भी लगाई फांसी, मां-बेटी की दर्दनाक मौत
Saturday, Jul 27, 2024-04:34 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में एक मां ने अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ फंदा लगाकर जान दे दी। मां ने पहले बेटी को फांसी पर लटकाया फिर खुद भी फंदा लगाया लिया। परिजनों ने जब दोनों को लटके देखा तो नीचे उतार कर टीकमगढ़ जिले के बड़ा गांव अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, घुवारा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में निवास करने वाले चन्द्रप्रकाश उर्फ पप्पू सोनी की 35 वर्षीय पत्नी ने 5 वर्षीय बच्ची सहित मकान के अंदर सीलिंग के छल्ले पर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है। फिलहाल फांसी किन कारणों से लगाई ये बात अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। वही फांसी को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही है। घटना की जानकारी लगते ही घुवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही शव के पंचनामा कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सील करते कर दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।