सांसद आलोश शर्मा का बड़ा बयान- SDM हो, तहसीलदार हो या पटवारी अवैध कब्जों में जिन अधिकारियों की मिलीभगत है उन पर एक्शन लेगें।

Friday, Sep 05, 2025-04:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल से सांसद आलोक शर्मा का एक बड़ा बयान चर्चा में है। आलोश शर्मा ने कहा है कि जमीनों पर हुए अवैध कब्जों में जिन भी अधिकारियों की मिलीभगत है उन पर एक्शन लिया जाएगा। यहीं नहीं अशोका गार्डन थाने के तत्कालीन टीआई की भूमिका की जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोई कितनी भी बड़ी मछली हो,  मगरमच्छ हो या पुलिस का अधिकारी हो उसे कानून सजा देगा। क्योंकि प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है । जमीनों पर जो अवैध कब्जे हुए हैं  वो एक या दो एकड़ के नहीं बल्कि 100 एकड़ और 150 एकड जितने हैं ऐसे सारे कब्जों की जांच होगी ।

SDM, तहसीलदार,पटवारी सबकी जांच होगी-आलोक

SDM हो, तहसीलदार हो या पटवारी हो सबकी जांच होनी चाहिए, राजधानी में इतने बड़े स्तर पर कब्जे हो गए ये जांच का विषय है। आलोक शर्मा ने कहा कि मोहन सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी । शारीक मछली का जमीनों पर हुए कब्जों को भी चिन्हित करके खाली कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News