सिंधिया से गुटबाजी को लेकर सांसद भरत कुशवाहा का बड़ा बयान, कांग्रेस बोलीं- BJP के भीतर कबीलाई संस्कृति पनप गई

Thursday, Sep 18, 2025-12:46 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुटबाजी को लेकर ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक ली उस दिन वह दिल्ली में आवश्यक काम से थे। इसलिए वे सिंधिया की बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने सिंधिया और उनके बीच चल रही गुटबाजी की खबरों नकारते हुए कहा हमारे बीच कोई गुटबाजी नहीं है। वहीं कांग्रेस बार-बार बीजेपी में गुटबाजी होने की बात कह रही है, कांग्रेस बीजेपी में कबीलाई संस्कृति हावी होने की बात कह रही है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी हाल ही में ग्वालियर के कलेक्टर कार्यालय में ग्वालियर शहर की खराब सड़कों और अन्य गवर्नमेंट प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस स्टेटस जानने के लिए अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार सहित अन्य कांग्रेस बीजेपी के नेता शामिल रहे थे लेकिन ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा इस बैठक में मौजूद नहीं थे। बस इसी बात को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं। कांग्रेस को ग्वालियर में कलेक्टर कार्यालय में बैठकर सिंधिया का बैठक लेना नागवार गुजर रहा है।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर शहर की खस्ता हाल सड़कों को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा था और यह माना था कि ग्वालियर की सड़कें बदहाल हैं, जब इस मामले में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ग्वालियर कि सड़क बेहतर हो। इसके प्रयास केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर कर रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारत सिंह कुशवाहा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ग्वालियर की सड़क बेहतर हूं। इसके प्रयास केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य को की जिम्मेदारी दी है और वह भी विकास कार्यों की चिंता करते हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस सिंधिया के बहाने बीजेपी पर जमकर हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि मौजूदा समय में बीजेपी के भीतर कबीलाई संस्कृति पनप गई है। इसकी झलक तब दिखाई दी जब सिंधिया समर्थित मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में खराब सड़कों और अन्य विषयों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की घेराबंदी शुरू कर दी जिसके बाद सिंधिया आगे आए और उन्होंने ग्वालियर में बैठक की लेकिन इस बैठक से ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने दूरी बना ली इससे स्पष्ट है कि भाजपा के भीतर मूल भाजपा और आयातित भाजपाइयों के बीच जमकर संघर्ष हो रहा है।

कुल मिलाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में बिना ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा के अधिकारियों की बैठक लेना। लगातार सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। हालांकि भारत सिंह कुशवाहा ने इस मुद्दे को खत्म करने के लिए यह कहा है कि वह उस दिन ज्यादा ही व्यस्त थे और शहर में भी नहीं थे, इसलिए वह बैठक में नहीं दिखाई दिए उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने उन्हें फोन किया था। लेकिन उन्होंने खुद के व्यस्त होने की बात उन्हें बता दी थी इसमें बेफिजूल में गुटबाजी जैसी बातों को हवा दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News