इंदौर के राजवाड़ा में होगी MP कैबिनेट की मीटिंग, इलाका रहेगा नो व्हीकल जोन, एक हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Monday, May 19, 2025-02:38 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहली बार 20 मई यानि कल कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसके लिए जिला प्रशासन पुलिस विभाग नगर निगम सहित तमाम विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे तो वहीं यातायात के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने सोमवार को बताया गया की 20 मई को यानि कल राजवाड़ा परिसर में मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाना है।

जिसमें तमाम मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे, साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तरह - तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने भी कई चीजों को सुनिश्चित किया है राजवाड़ा के आसपास ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी। 1000 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में सुनिश्चित किया गया है। सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी आने जाने वालों पर निगरानी रखेंगे साथ ही इस बार पुलिसकर्मियों की बॉडी स्टीम कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

PunjabKesariजिसकी सीधी लिंक अस्थाई रूप से बनाए गए कंट्रोल रूम में रहेगी जहां पर वरिष्ठ अधिकारी निगरानी रख सकेंगे। यातायात के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है, जिससे कि शहर की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, फिलहाल 20 तारीख को सुबह से ही राजवाड़ा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News