MP Election: चुनाव प्रचार की अंतिम घड़ियों में लोगों के जूते पॉलिश कर रहे नेता

11/26/2018 5:03:05 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और अंतिम समय में पार्टी के नेता मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एमपी के चुनाव में ताल ठोक रहे एक क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय आमजन पार्टी के महासचिव ने अपने प्रत्याशी के लिए मतदाताओं के जूते पॉलिश कर वोट मांगे। 

एमपी के छिंदवाड़ा के इंदिरा तिराहा पर पहुंचे राष्ट्रीय आमजन पार्टी के महासचिव एमपी विश्वकर्मा अपनी प्रत्याशी दीपमाला नाथ को जिताने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। जानकारी के अनुसार दीपमाला नाथ को चुनाव आयोग की ओर से जूता चुनाव चिन्ह मिला है। पार्टी के महासचिव अपने कैंडिडेट को मिले इस चुनाव चिन्ह को खूब भूना रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं जूते पॉलिश कर रहे राष्ट्रीय आमजन पार्टी के महासचिव एमपी विश्वकर्मा का कहना है कि देश में भ्रष्टाचार सीबीआई तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 'हमने एक अभियान छेड़ा है और इसका नारा दिया है, 'जो करता है भ्रष्टाचार उसको मारो जूते चार'। उन्होंने कहा कि 'इसी को देखते हुए उन्होंने निशुल्क जूता पॉलिश करने का फैसला किया है'।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News