MP Election: सुषमा ने कहा, लाभार्थी लाभ लेकर भूल जाते हैं। पब्लिक मेमोरी इज वेरी शॉर्ट!

Wednesday, Nov 21, 2018-12:10 PM (IST)

इंदौर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इंदौर में महिलाओं के समूह की बैठक ली। जहां उन्होंने आम जनता को भुलक्कड़ बता दिया। सुषमा ने कहा कि, लाभार्थी लाभ लेकर भूल जाते हैं। पब्लिक मेमोरी इज वेरी शॉर्ट! उनके पास जाकर उन्हें याद दिलाना आपका काम है। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी।

PunjabKesari

इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने महिला मोर्चा के कार्यक्रम मे उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार की उज्जवला योजना और प्रदेश में शिवराज सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना ने महिलाओं की जिंदगी को बदलने का काम किया है। प्रदेश मे बीजेपी की सरकार बनाने के लिए महिलाओं का योगदान भी अहम है। इसी बीच सुषमा स्वराज ने महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News