MP हाईकोर्ट के विखंडन की कोशिश का विरोध, वकील बंद करेंगे कामकाज

Monday, Sep 02, 2019-12:11 PM (IST)

जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वकील 3 सितंबर मंगलवार को कामकाज बंद रखेगें। यह निर्णय अधिवक्ता संघों की रविवार को हुई संयुक्त बैठक में लिया गया है। हाईकोर्ट के वकील यह हड़ताल हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर क्षेत्राधिकार से खंडवा, सीहोर, आष्टा, बुरहानपुर, हरदा व हरसूद को अलग किए जाने की कोशिश के खिलाफ विरोध में करेंगे।

PunjabKesari

दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया। इस पत्र में हरदा, सीहोर, आष्टा, हरसूद, खंडवा, बुरहानपुर को जबलपुर मुख्य पीठ के क्षेत्राधिकार से अलग कर इंदौर खंडपीठ में शामिल करने पर विचार करने के लिए कहा गया। जबकि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहले ही कई बार साफ तौर से हाईकोर्ट के विखंडन से इंकार कर चुका है।

 PunjabKesari

इतना ही नहीं अध्यक्ष रमन पटेल ने बताया कि भोपाल को भी इंदौर खंडपीठ में शामिल करने की साजिश रची जा रही है, जो मुख्य पीठ जबलपुर के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि इसी बात के विरोध में रविवार को सभी स्थानीय वकीलों के संघों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में फैसला लिया गया कि 3 सितंबर को जबलपुर के वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News