MP में प्रचंड है ठंड, दतिया में सबसे कम 1.4 तो ग्वालियर में 3.0 रिकॉर्ड किया गया न्यूनतम तापमान

Tuesday, Dec 31, 2019-11:50 AM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण प्रदेशभर में अब तक तीन लोगों की मौत चुकी है। ठंड का असर सबसे ज्यादा दतिया और ग्वालियर में दिख रहा है। बीते कई दिनों से यहां कोहरा छाया हुआ है। राजधानी भोपाल में भी हाल कुछ ऐसा ही है, ठंड के असर के चलते कई ट्रेनें लेट तो कई रद्द बताई जा रही हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Datia, Rewa, Ujjain, Sagar

लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी रिपोर्ट... वाह! कलेक्टर हो तो ऐसा, सफाई कर्मियों के साथ बैठकर खाया खाना

इन जिलों में है ठंड का प्रकोप...

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ 2.2, नौगांव 3.0, खजुराहो 3.5, भोपाल 9.4, ग्वालियर 3.0, सागर 6.8, रतलाम 6.5, गुना 6.0, धार 7.6, खंडवा 12.4, जबलपुर 8.6, खरगोन 9.2, इंदौर 12.4, होशंगाबाद 14.0, बेतूल 8.0, पचमढ़ी 13.0, सतना 7.0, सीधी 9.4, रीवा 6.6, शाजापुर 10.5, राजगढ़ 9.4, उज्जैन 10.8, सिवनी 10.4, उमरिया 5.8, मलाजखंड 9.7, शिवपुरी 7.0, दतिया 1.4 और श्योपुर जिले का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड़ किया गया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Datia, Rewa, Ujjain, Sagar

बता दें कि सबसे कम तापमान दतिया जिले में 1.4 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा टीकमगढ़ औऱ ग्वालियर जिलों में भी लगातार शीतलहर चल रही है।

देखिए कैसे दो बाघों ने किया हिरण का शिकार!
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News