MP के चिकित्सा अधिकारी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कोरोना टीका के परीक्षण के लिए अपनी बॉडी देने की कही बात

5/2/2020 5:17:23 PM

बड़वानी(संदीप कुशावाहा): कोरोना महामारी के संकट के दौर में कोरोना से जंग जीतने के लिए कई लोग मिसाल पेश कर रहे हैं, ऐसे लोग इंसानियत की भलाई के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। बड़वानी के रिटायर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल रशीद पटेल ने भी एक ऐसा ही सराहनीय काम किया है। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखकर घोषणा की है कि अगर कोरोना टीके के परीक्षण के लिए किसी इंसान की आवश्यकता पड़ती है तो वे दुनिया में कहीं भी इसके परीक्षण के लिए बिना शर्त तैयार हैं। पटेल खुद भी स्वास्थ्य विभाग में बड़े पद पर रहे हैं और टीकाकरण के रिस्क को भी भली-भांति जानते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि देशहित और जनहित के लिए उन्होंने ,यह निर्णय लिया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस से जान बचाने वाली दवा या टीका के लिए भारत में रिसर्च पूरे ज़ोरों से चल रही है। 20 से ज़्यादा वैक्सीन बनाने का काम जारी है। एक वैक्सीन का तो इंसानों पर ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है, ताकि इसके असर का पता लगाया जा सके। दूसरे वैज्ञानिक अभी जानवरों पर रिसर्च की स्टेज पर हैं और इस साल के अंत तक इंसानों को इससे फायदा मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News