BJP के खाते में MP की राज्यसभा सीट! कांग्रेस नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार, BJP में गहमागहमी तेज

9/15/2021 4:29:32 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश सहित देश भर में राज्यसभा की खाली 6 सीटों पर 4 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट के लिए कोई भी उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली है। यह पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद खाली हुई है। इस सीट के लिए भाजपा नेताओं में गहमागहमी भी बढ़ गई है।  इसमें पूर्व सीएम उमा भारती और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम है। वहीं, सूत्रों की मानें तो भाजपा नेताओं की यह भी मांग है कि यह सीट थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। जो कि अनुसूचित जाति से आते थे। ऐसे में पार्टी इस सीट से उसी जाति से आने वाले लोगों को राज्यसभा भेजे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News