सांसद साध्वी प्रज्ञा लापता! BJP ऑफिस के बाहर लगे MISSING पोस्टर, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम
Friday, Apr 16, 2021-06:45 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में कोरोना से हाल बेहाल हैं। जनता परेशान है लेकिन इस बीच बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कही कोई पता नहीं है। उनकी तलाश में एनएसयूआई (NSUI) ने लोकसभा क्षेत्र भोपाल में पोस्टर लगाए हैं। साथ ही उनका पता बताने वालों को इनाम की घोषणा भी की गई है।
गुमशुदगी के इन पोस्टर में लिखा है कि "कोरोना महामारी में भोपाल की व्यवस्था हो गई ध्वस्त, जनता ने जिसे चुना है सांसद वो हैं अपनी मस्ती में मस्त।" मेडिकल विंग ने इस तरह के पोस्टर पूरे लोकसभा क्षेत्र में चस्पा किये हैं।
एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार के अनुसार, राजधानी में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात बेहद नाजुक है और ऐसे में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर न जाने कहां लापता हो गई हैं। मैंने अपने स्तर पर बहुत प्रयास किये लेकिन जब सांसद का कोई पता नहीं चला तो हमने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर भोपाल लोकसभा क्षेत्र और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर लगा दिये हैं। जनता से अपील की है कि उन्हें खोजें, हम ढूंढने वालों को उचित इनाम देंगे।