Weather Alert: बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
Friday, Jan 23, 2026-10:31 PM (IST)
भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब प्रदेश में साफ तौर पर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और उज्जैन–इंदौर संभाग में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड एक बार फिर तेज महसूस होगी।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के पास बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र और तेज रफ्तार उपोष्ण पछुआ जेट स्ट्रीम इस मौसम बदलाव की बड़ी वजह है। यही सिस्टम 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ को सक्रिय करेगा।
कोहरे का कहर: विजिबिलिटी होगी कम
उज्जैन, इंदौर और सागर संभाग के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दृश्यता कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.. हालांकि, यह कोहरा रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
भोपाल का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी भोपाल में मौसम रहेगा मुख्यतः साफ सुबह हल्की धुंध संभव हवा की रफ्तार: 12–14 किमी/घंटा
अधिकतम तापमान: 28°C
न्यूनतम तापमान: 13°C
तापमान का हाल
23 जनवरी को सबसे कम न्यूनतम तापमान:
शहडोल के कल्याण में 5.3°C
भोपाल में 17.4°C
सबसे कम अधिकतम तापमान:
पचमढ़ी में 20.8°C
सबसे अधिक अधिकतम तापमान:
मंडला में 29.8°C
ग्वालियर-चंबल संभाग में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है, जबकि आने वाले दिनों में ठंड दोबारा असर दिखाएगी।

