इंदौर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तीन मंजिला अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Monday, Mar 03, 2025-07:01 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम की टीम ने एक बार फिर से अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। सुबह निगम की रिमूवल टीम खजराना इलाके में मौजूद हाजी कॉलोनी पहुंची, यहां करीब 5 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर तीन मंजिला अवैध भवन बनाया जा रहा था। नगर निगम ने अवैध निर्माण को रोकने के लिए कई बार नोटिस जारी किया लेकिन भवन मालिक के द्वारा किसी तरह का ना तो जवाब दिया गया और ना ही निर्माण को रोका गया।
जिसके बाद सोमवार को नगर निगम की टीम यहां पहुंची और तीन मंजिला अवैध निर्माण को जेसीबी और पोकलेन मशीन से जमींदोज कर दिया,कार्रवाई के दौरान नगर निगम के बड़े अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा।
नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने सोमवार को बताया की जुबेर वोरा और अन्य के द्वारा 5 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। जिसे आज जमींदोज कर दिया गया है, फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों ने साफ किया है की शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।