मुरैना के रूद्र बने इंटरनेशनल चैंपियन, किया प्रदेश का नाम रोशन

Monday, Dec 24, 2018-02:45 PM (IST)

मुरैना: प्रदेश के मुरैना जिले के 10 वर्षीय कक्षा पांचवीं के छात्र रूद्र ने 9 दिसंबर को मलेशिया में हुए इंटरनेशनल यूनिमास प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है। कई देशों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। 9 वर्षीय रूद्र गुप्ता ने मुरैना जिले के साथ-साथ प्रदेश व देश का भी नाम रोशन किया है। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Latest news, Muraina Hindi News, Muraina Hindi Samachar, Rudra Gupta, International Championship, Country's name illuminated

मुरैना के रूद्र गुप्ता ने फ्लैश कार्ड में सेकेंड रनर, विजुअल में चेम्पियन व वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की। अपने बेटे को विश्व विजेता के खिताब से नवाजे जाने पर उसका सारा परिवार खुश है और उसके लिए उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है। बता दें कि, रूद्र के पिता व्यापारी हैं। 9 वर्षीय रुद्र इससे पहले भी 19 ट्राफियां जीत चुके हैं। वे 15 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News