मुस्लिम समाज ने रोज़ा रखकर किया CAA-NRC का विरोध, अल्लाह से मांगी संविधान बचाने की दुआ

Wednesday, Jan 29, 2020-04:03 PM (IST)

दमोह(इम्तियाज़ चिश्ती): देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जताया जा रहा है। वहीं दमोह जिले के मुस्लिम समाज ने रोज़ा रखकर CAA, NRC का विरोध किया। संविधान की रक्षा के लिए मुस्लिम युवकों ने रोज़ा रखा और दिन भर भूख और प्यास बर्दाश्त करके खुदा से दुआ मांगी।

PunjabKesari

सीएए और एनआरसी के विरोध में आवाज अब देश के हर प्रांत और शहर से उठने लगी है। हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे है प्रदर्शन की सीमाएं इस हद तक पहुंच चुकी है कि पर्दानशीन औरतों ने सड़कों पर आना शुरु कर दिया है और अब प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार के साथ-साथ अलाह से भी गुहार लगाने लगे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों से लगातार मुस्लिम महिलाओं के अलावा पुरुष वर्ग भी विरोध प्रदर्शन करता चला आ रहा है।

PunjabKesari
एक सप्ताह बीत जाने के बाद अब ये मुस्लिम युवा सरकार के साथ साथ रोज़ा रखकर खुदा से भी गुहार लगाने लगे हैं। ताकि CAA, NRC, से निजात मिल जाए। इसके लिए बाकायदा दिन भर भूख और प्यास बर्दाश्त कर रोज़ा रखा और खुदा से दुआ की संविधान बचाने की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News