''गणतंत्र दिवस'' पर MP में मंत्रियों की गलती को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कसा तंज

1/27/2019 4:41:39 PM

ग्वालियर: महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत की गणतंत्र दिवस पर की गई गलतियों के वायरल वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं और मंत्रियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं । उधर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी तंज कसते हुए कहा कि नए नए हैं सीख जाएंगे। ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंत्री इमरती देवी और मंत्री गोविन्द राजपूत की गलतियों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "नई नई सरकार है नीयत साफ होगी तो सब सीख जायेंगे"। 


PunjabKesari
 

 ग्वालियर में झंडावंदन करने के बाद जब मुख्यमंत्री का सन्देश पढने जन मंत्री इमरती देवी खड़ी हुई तो वे एक दो पेज पढ़ने में ही अटकने लगी,  इतने में उन्होंने बीच में ही कह दिया कि अब कलेक्टर साहब पढ़ेंगे उसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसी तरह सागर संभाग मुख्यालय पर झंडावंदन करने पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री ध्वजारोहण के बाद झंडे को सलामी देने ही भूल गए। वे सावधान की मुद्रा में ही खड़े रहे। जब उन्हें अन्य अतिथियों ने इशारा किया तब वे सलामी की मुद्रा में आए। दोनों की वीडियों सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News