Kamal Nath के छोटे भाई का गुट उनके स्वागत के लिए चाइनीज मांझा लेकर तैयार खड़ा है: गृह मंत्री
Sunday, Feb 12, 2023-03:35 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कमलनाथ (kamalnath) पर तंज कसा है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि कमलनाथ जी को इस कदर फंसा लिया है कि ऐसे तो चक्रव्यू में अभिमन्यु (abhimanyu) भी नहीं फंसा होगा। हर कदम पर उनके छोटे भाई का जो गुट है, वह चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) साथ लिए कमलनाथ का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा रहता है।
राजस्थान सरकार के बजट पर गृह मंत्री का हमला
इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान के बजट (rajasthan budget) पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हर बजट के बाद विपक्ष उसे पुरानी बोतल में नई शराब कहते अकसर सुना गया है। लेकिन यह पहली बार हुआ है कि पुराने बजट को नई फाइल में पेश किया गया है, इससे यह समझ आता है कि सीएम की सीट पर भले ही अशोक गहलोत (ashok gehlot) विराजमान हो लेकिन पायलट तो कोई और ही है।