इंदौर पहुंचे गृहमंत्री, CM uddhav thackeray पर साधा निशाना, कहा- डगमगा रही है वहां की सरकार

4/25/2022 7:15:38 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) फनी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए इंदौर (indore) पहुंचे। यहां गृह मंत्री सबसे पहले ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 25 दिव्यांग छात्रों को लैपटॉप वितरण करेंगे। इसके साथ ही वह किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अंतर्गत 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (kishan credit card) वितरण के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं इंदौर प्रवास के दौरान नरोत्तम मिश्रा, सीएचएल हॉस्पिटल में खरगोन घटना में घायल शिवम से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही इंदौर के कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गृह मंत्री रात 8 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 

PunjabKesari

डगमगा रही है उद्धव सरकार: गृहमंत्री 

इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) की सरकार डगमगा रही है। यह उनकी सोच है कि आप की सरकार को कैसे चलाना है। वहीं खरगोन हिंसा (khargone violence) को लेकर उन्होंने कहा कि खरगोन की स्थिति पूरी तरीके से अब सामान्य है। दिन का कर्फ्य पूरी तरीके से हटा दिया गया है। रात का कर्फ्यू जारी है। एहतियात के तौर पर सावधानी के तौर पर रखा है। जैसे ही स्थितियां ठीक होगी उसे भी हटाया जाएगा। इंदौर में निकलने वाले परशुराम जयंती (parshuram jayanti) के जुलूस को लेकर कहा इंदौर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से बात की है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News