कलेक्टर के आदेश पर MP का नरसिंहपुर 14 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन,  जिले की सीमाएं लॉक

3/22/2020 5:14:19 PM

नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): पूरी दुनियाभर में खौफ का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस से एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च के लिए देशभर में जनता कर्फ्यू की अपील की गई है। वहीं जिला नरसिहपुर के पड़ोसी जिला जबलपुर में गत दिवस नोबल कोरोना वायरस संक्रमण से कुछ लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने पर नरसिंहपुर जिला का पुलिस एवं प्रशासन सख्त हो गया है। वहीं इसके तुरंत बाद 20-21 मार्च की दरमियानी अर्द्धरात्रि को कलेक्टर ने जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगभग ढाई घंटे तक गहन मंथन किया।

PunjabKesari

इस दौरान सुबह पत्रकारों के साथ आवश्यक वार्ता आयोजित कर जिले के समस्त नागरिकों की सुरक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण जिले में 21मार्च की रात्रि से लेकर अगले 14 दिनों तक के लिए टोटल लाॅकडाऊन रखे जाने की घोषण की गई।  इस दौरान कोई भी व्यक्ति जिले से बाहर या अन्य जिलों से नरसिंहपुर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने की अपील कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की है। संपूर्ण जिले की सीमाएं लॉक कर दी गई हैं। जिले के हर सड़क मार्गों पर रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की निगरानी रहेगीl

PunjabKesari

जबलपुर जिला में नरसिंहपुर जिले के लोगों का बड़ी संख्या में आना जाना व्यापारिक शैक्षणिक उद्देश्यों से लगातार लगा रहता है जिससे यहां के नागरिक जबलपुर के नागरिकों से सीधे संपर्क में बने रहते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उनके संपर्क में न आ पाएं। इसीलिए जिले को टोटल सेनिटाइजेशन में रखा जाना ही एक मात्र उपाय हैं। इससे जिले के समस्त नगरिकों को हर हाल में मानते हुए सहयोग करना चाहिए। जिससे सभी नागरिको को संक्रमित होने से बचाया जा सकेl

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News