Nasrullaganj name changed: भैरूंदा नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज, केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद अमल में आएगा नया नाम

4/2/2023 5:46:38 PM

भोपाल: देश के कई हिस्सोंं में नाम बदलने की कवायद अब मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज पर आ रुकी है। यहां प्रदेश के सीहोर जिले का नसरुल्लागंज अब अपने नये नाम से जाना जाएगा। प्रदेश की सरकार ने सीहोर के नसरुल्लागंज का नाम बदलने (Nasrullaganj name changed) पर अपनी मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक अब इस शहर को भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। 

CM शिवराज कर चुके थे पहले ही ऐलान 

दरअसल शिवराज सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा करने का प्रस्ताव पहले केंद्र सरकार को भेजा था। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसका नाम बदलने को लेकर कवायद तेज कर दी है। नसरुल्लागंज में अपने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज का नाम बदलने का ऐलान किया था। जिसके बाद इसकना नया नाम भैरूंदा  (Bhairunda) करने की घोषणा की थी। नसरुल्लागंज सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आता है। इससे पहले राज्य सरकार भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर चुकी है। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News