नवजोत सिंह सिद्धू को EC से राहत, विवादित बयान पर मिली क्लीन चिट

5/16/2019 3:16:27 PM

इंदौर: कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों इंदौर में एक विवादास्पद बयान दिया था। जिसकी शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग में की थी। अपनी रिपोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिद्धू को क्लिन चिट दे दी है।

PunjabKesari

बताया जाता है कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में इंदौर में नवजोत सिंह सिद्धू ने दो जनसभाओं को संबोधित किया था। जिसमें सिद्धू ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी सरकार नई नवेली दुल्हन की तरह है जो रोटी तो कम बनाती है लेकिन चूड़ियां अधिक खनकाती है।

PunjabKesari

सिद्धू के इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए बीजेपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने मामले से संबंधित अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन होना नहीं पाया गया है अत: उन्हें क्लिन चिट प्रदान की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News