नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Saturday, Apr 05, 2025-12:06 AM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मादक पदार्थ धर पकड़ अभियान के तहत नीमच सिटी थाना पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जुबेर पिता जाहिद मीर  राजस्थान की तरफ से एमडी लेकर नीमच चौथखेडा फन्टे से नीमच आ रहा है। चौथखेडा फन्टे से फोरलाईन फंटा के आस - पास नाकाबंदी की जाए तो अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित पकड़ा जा सकता है। 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता दिखा, जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई उसके कब्जे से एक थैली में एमडी ड्रग्स होना एवं एमडी की मात्रा 68 ग्राम होेना बताया जाने पर आरोपी से मय एमडी ड्रग्स एवं मोटर साइकिल जब्त कर गिरफ्तार किया गया। 

उक्त प्रकरण में एमडी ड्रग्स के संबंध में विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल, विजेन्द्र सिंह चौहान, जितेन्द्र जगावत, अनिल तोमर. लक्की शुक्ला सहित सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News