ये है MP का सबसे बड़ा GOVT अस्पताल, जहां महिला, पुरुष मरीज को एक ही पलंग पर ले जाया जाता है!

Wednesday, Jul 03, 2019-04:32 PM (IST)

इंदौर: अव्यवस्थाओं के लिए मशहूर हो चुके प्रदेश के सबसे बड़े M.Y. अस्पताल से एक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की सुबह अस्पताल में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देख हर कोई शर्म से लाल पीला रह गया। दरअसल सुबह के वक्त दो अंजान महिला और पुरुष मरीजों को एक ही पलंग पर साथ ले जाया जा रहा था। ना तो अस्पताल प्रबंधन के वार्ड बॉय ने इसकी सुध ली और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने।

PunjabKesari, Hospital, negligence, disorder, management, patient, Indore, M Y Hospital, Madhya pradesh, Punjab Kesari

जानकारी के अनुसार दोनों ही मरीजों का अस्पताल में इलाज होना है। इसीलिए उनके लिए स्ट्रेचर की तलाश शुरू की गई लेकिन जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो एक चलित पलंग के सहारे ही महिला व पुरुष को साथ में वार्ड की ओर लेकर जाया जाने लगा। वहीं जब महिला से इसके बारे में पूछा गया तो मरीज महिला ने बताया कि वह लाचार है और किसी अन्य मरीज के साथ जाना उसकी मजबूरी है। बता दें कि इस मामले में अब तक कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति सामने नहीं आया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इस प्रकार की अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन गंभीर है भी या नहीं ? क्या स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं बनती की इन अव्यव्सथाओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। क्योंकि लगातार कुछ समय से एम वाय अस्पताल में अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आती रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News