दर्द से तड़पती रही गर्भवती ! प्रसव कक्ष में एक भी डॉक्टर नहीं था मौजूद...लापरवाह RHO निलंबित

Tuesday, Aug 12, 2025-02:53 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां 9 अगस्त को ओड़गी विकासखंड की रहने वाली कुन्ती पंडो प्रसव के लिए भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी। लेकिन इस दौरान प्रसव कक्ष में कोई भी चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद नहीं था। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

PunjabKesari

जांच रिपोर्ट में आरएचओ (महिला) विक्टोरिया केरकेट्टा के कार्य में लापरवाही की पुष्टि होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी रोस्टर के अनुसार, संबंधित मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स पर भी कार्रवाई की अनुशंसा कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले के संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को पूरे मामले किंजच करने और दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में  जिला स्तरीय जांच टीम का गठन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News