411 करोड़ की लागत से बनेगी जिला कोर्ट की नई इमारत

9/7/2018 10:49:46 AM

इंदौर : पीपल्याहाना तालाब के पास बनने वाली जिला  कोर्ट की नई इमारत पर करीब 411 करोड़ रुपए लागत आएगी। निर्माण कार्य 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। जिला कोर्ट की नई इमारत का भूमिपूजन 8 सितंबर को सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा, मप्र के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, विधि मंत्री रामपाल सिंह शामिल होंगे। निर्माण कार्य 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
PunjabKesariहाई कोर्ट के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार अनिल वर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम बायपास स्थित अंबर कन्वेंशन सेंटर पर होगा। इस मौके पर प्रशासनिक न्यायमूर्ति पीके जायसवाल, भवन निर्माण समिति मप्र उच्च न्यायालय के चेयरपर्सन जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस एससी शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और अभिभाषक सदस्य भी शामिल होंगे। जिला कोर्ट की नई इमारत करीब 40 मीटर ऊंची होगी। इमारत में दो मंजिला पार्किंग रहेगी। एक समय में एक हजार से ज्यादा कार पार्क की जा सकेंगी। नौ मंजिलों पर कोर्ट रूम बनाए जाएंगे। इनमें आने-जाने में वकीलों और पक्षकारों को दिक्कत न हो इसके लिए इमारत में 21 लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसके अलावा 18 एक्सेलेरेटर भी रहेंगे। नई इमारत में कुल चार ब्लॉक होंगे। इनमें से एक ब्लॉक में वकीलों के चेंबर रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News