खुशखबरी: एक सितंबर से इंदौर से अहमदाबाद के लिए सुबह की फ्लाइट होगी शुरू

Sunday, Aug 25, 2019-11:38 AM (IST)

इंदौर: निजी एयरलाइंस टू जेट अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। एयरलाइंस एक सितंबर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए सुबह की फ्लाइट शुरू करने जा रही है। जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि कंपनी अपनी अहमदाबाद फ्लाइट को मिल रहे बेहतर रिस्पांस को देखते हुए एक नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर इंदौर आएगी और यहां से करीब 9 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।
 

PunjabKesari

इस फ्लाइट का लाभ उन लोगों को मिलेगा उन यात्रियों को मिलेगा जो एक दिन में अहमदाबाद जाकर वापस आना चाहते हैं। दिनभर काम खत्म करने के बाद वे वापस लौट सकेंगे। बता दें कि कंपनी अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट का संचालन करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News