राहुल गांधी ने तैयार की CWC की नई टीम, दिग्गी राजा को दिखाया बाहर का रास्ता

7/18/2018 6:09:04 PM

भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया। इसमें उन्होंने अनुभवी और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की ओर से जारी बयान के मुताबिक सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।

PunjabKesari

खास बात यह है कि राहुल की इस टीम से दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी को जगह नहीं मिली है। इनके अलावा कर्ण सिंह, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडीस, मोहन प्रकाश और सीपी जोशी को नई कार्य समिति में जगह नहीं मिली है।

 


PunjabKesari

वहीं, दिग्विजय सिंह को कार्य समिति में शामिल नहीं करने पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा है कि राहुल गांधी किसे सीडब्ल्यूसी में रखें यह उनके ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश की जवाबदारी दी गई है जिसके के कारण उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया। राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक 22 जुलाई को बुलाई है। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी का गठन किया है।
PunjabKesari

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News