विश्व प्रशिद्ध खजराना गणेश में रात 12 बजे होगी नव वर्ष की आरती, तीन लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन!

Tuesday, Dec 31, 2019-03:19 PM (IST)

इंदौर: विश्व प्रशिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आज रात 12 बजे महाआरती की जाएगी। जिसमें करीब दो लाख भक्त शामिल होंगे। इससे पहले बीते वर्ष करीब डेढ़े लाख भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन किए थे। अधिकांश लोग भगवान गणेश के दर्शन नए साल की शुरुआत में करते हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्वप्रशिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।

PunjabKesari, World Refreshed Khajrana Temple, Khajrana Ganesh Temple, Indore Khajrana Temple, Madhya Pradesh News, Indore News

मंदिर में लाखों लोगों के आने की संभावना है। जिसके चलते जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मंदिर समिति ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही मंदिर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बीते वर्ष यहां पर दो लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए थे। नए वर्ष भी करीब दो लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन भी तैयारियों में लगा हुआ है। मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन के लिए अलग-अलग ऊंचाई की कतारें बनाई गई हैं। जिनसे भक्त कतार में लगकर दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में घुसने के लिए खजराना रोड की ओर से और निकलने के लिए गणेशपुरी कॉलोनी की ओर से रास्ते बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News