IMA काॅनक्लेव में बोले नितिन गडकरी- छोटी-छोटी बातें ही इंसान को बड़ा बनाती हैं

Saturday, Jan 18, 2020-04:27 PM (IST)

इंदौर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रहे आईएमए कॉनक्लेव को संबोधित किया। वहीं इसके साथ ही उन्होंने आईएमए कॉनक्लेव के दूसरे दिन समारोह का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि मैनेजमेंट के साथ निर्णय लेने की क्षमता भी होना चाहिए। छोटी-छोटी बातें ही इंसान को बड़ा बनाती है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यदि इंसान को मिलने वाले यश की खुशी सिर्फ उस तक ही सीमित रहे तो उसका कोई मतलब नहीं है, लेकिन वो खुशी उनसे जुड़े छोटे लोगों को हो तो वो बताती है कि आपकी लीडरशिप क्वालिटी और रिलेशशिप कैसी है। उन्होंने मैनेजमेंट से जुड़ी अन्य बातें भी बताईं। दूसरे दिन रामकृष्ण परमहंस आश्रम राजकोट के स्वामी नीखेलेश्वरनंद महाराज ने भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News