NK बघेल की टीएस सिंहदेव को सलाह,- सरकार में रहना है तो पूरी तरह रहे, वरना पूरी तरह छोड़ दें
Saturday, Jul 23, 2022-03:24 PM (IST)

कोरिया (सुरजीत सिंह): छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (ts singhdeo) के पंचायत और ग्रामीण विकास से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है।टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (nandkumar baghel) ने तंज कसा है।
नंदकुमार बघेल की टीएस सिंहदेव को हिदायत
नंदकुमार बघेल (nk baghel) ने टीएस सिंह देव के इस्तीफे को लेकर कहा कि आधा अधूरा इस्तीफा न दें। सरकार में नहीं रहना है तो पूरी तरह इस्तीफा दें। एक विभाग मंजूर है, दूसरा विभाग मंजूर नहीं है, तो इस तरह का इस्तीफा गलत है। नंदकुमार बघेल ने हिदायत देते हुए कहा कि सरकार में रहना है तो पूरी तरह रहे वरना नहीं रहना है तो पूरी तरह छोड़ दें। अगर उनको पसन्द नहीं है तो मंत्रिमंडल में पूरी तरह न रहे।