इंदौर में मनाया गया नो कार डे, आमजन के साथ बड़े-बड़े ऑफिसरों और राजनेताओं ने किया पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल

Friday, Sep 22, 2023-03:51 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): ट्रैफिक से परेशान इंदौर ने नो कार डे मनाकर एक नई मिसाल कायम की। इस दौरान शहर के अधिकांश प्रमुख लोग सड़कों पर पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते दिखे। आम जनता ने भी इस अभियान को भरपूर समर्थन दिया और लोग कारों को घरों में छोड़कर कार्यालयों तक पहुंचे।

कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस से और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-बाइक से कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले। जीपीओ पहुंचे, यहां पर उन्होंने बस की टिकट ली और यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवरकुआं पहुंचे और भंवरकुआं से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आए।

इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल, लोक परिवहन सेवा, दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया। हाईकोर्ट के जज भी दो पहिया वाहनों से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग से हाईकोर्ट पहुंचे।

PunjabKesari

नो कार डे पर विधायक की पहल

आज विधायक संजय शुक्ला द्वारा इंदौर में नो-कार डे का समर्थन करते हुए ई-रिक्शा की सवारी की। विधायक शुक्ला विगत कई दिनों से विधानसभा क्रमांक 1 में जया किशोरी द्वारा 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दलालबाग में उद्बोधित भागवत कथा के निमंत्रण प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर बांट रहे हैं। उसी कड़ी में आज विधायक शुक्ला ई रिक्शा से निमंत्रण बांटने निकल पड़े।

PunjabKesari

पर्यावरण और स्वास्थ्य पर फोकस

देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब स्वास्थ्य और पर्यावरण में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। ट्रैफिक जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजाद पाने के लिए ही नो कार डे की पहल की गई है। इससे प्रदूषण भी कम होगा और पैदल चलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। कलेक्टर, महापौर ने कहा कि इंदौर वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है और हमें इसे और भी बेहतर करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें।

सभी विभागों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं। यूनिवर्सिटी ने भी अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News