19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे दिग्गी, चुनाव प्रचार की होगी ये थीम

4/10/2019 11:15:08 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वोटर्स को लुभाने के लिए उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व भोपाल सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, '19 अप्रैल को वे भोपाल के लिए नामांकन भरेंगें और उसके अगले दिन 20-21 अप्रैल को जनता के बीच भोपाल का विजन रखेंगे।'

PunjabKesari
 

'आपकी हिस्सेदारी, मेरी जिम्मेदारी' होगी प्रचार की थीम
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्विजय ने कहा कि 'वर्ग भेद पाटना है मुझको, अहिपाश काटना है मुझको' इसी संकल्प को लेकर जन समर्पित कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान के साथ किया। उन्होंने बताया कि 'वे 19 अप्रैल को भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इसके अगले दो दिन में वे अपना विजन पेश करेंगे, जिसके जरिए बताया जाएगा कि वे भोपाल को भविष्य में किस रूप में देखना चाहते हैं। दिग्विजय के चुनाव प्रचार की थीम होगी- ‘आपकी हिस्सेदारी, मेरी जिम्मेदारी।’ इससे पहले उन्होंने पीसीसी में भोपाल शहर, ग्रामीण और सीहोर जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 12 मई तक का समय उन्हें दें, 23 मई के बाद उनका पूरा समय कार्यकर्ताओं और जनता के लिए रहेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News