बिहार के चुनावी 2 चरणों में एक भी गोली नहीं चली, न कहीं दोबारा मतदान और बूथ कैप्चरिंग हुई, यही सुशासन है-Cm मोहन
Monday, Nov 17, 2025-05:14 PM (IST)
ग्वालियर (अकुर जैन): बिहार चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद देश का पूरा राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है।

सीएम यादव ने कहा कि गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी और लगातार तीसरी बार उसी नेतृत्व में देश में स्थिर सरकार बनी है। यह उस दौर का जवाब है जब कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशभर के राज्यों में लोकतांत्रिक अभियान मजबूत हो रहा है। उन्होंने बिहार के शांतिपूर्ण चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा “यह वही बिहार है जहां दोनों चरणों में एक भी गोली नहीं चली, न कहीं दोबारा मतदान हुआ, न बूथ कैप्चरिंग, यह सुशासन का स्पष्ट संकेत हैं।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि “यह सबक है उन लोगों के लिए जो चुनाव के दौरान छुट्टियाँ मनाने निकल जाते हैं।” आपको बता दें कि सीएम मोहन ग्वालियर में लाल सिंह आर्य के यहाँ विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।

