स्कूल चले हम! जशपुर में अब हर बच्चे का स्कूल आना हुआ अनिवार्य, कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन
Sunday, Feb 27, 2022-05:25 PM (IST)

जशपुर (योगेश यादव): जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की विशेष पहल पर इन दिनों जशपुर में शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी विकासखंडों में बेघर एवं घुमंतू बच्चों को खोज किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं हो पाए।
अब हर हाल स्कूल से जुड़ेंगे छात्र
जशपुर जिले के पत्थलगांव में तीन बच्चों को विकासखंड स्त्रोत केन्द्र पत्थलगांव की ओर से 3 तीन छात्रों का चिन्हांकन किया गया है और इन तीनों छात्रों को पत्थलगांव के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल पुरानी बस्ती में प्रवेश दिया गया है। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी अपने-बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा गया है। अब बच्चे नियमित स्कूल आकर पढ़ाई कर सकेंगे।
कलेक्टर की एक अच्छी पहल का नतीजा है कि आज जो बच्चे घर से बेघर होकर कही मांगने खाने के लिए चले जाते हैं। घुमंतू बच्चों को अब हर हाल में शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इन बच्चे को अब स्कूल आने में बेहद अच्छा फिल हो रहा है। एक बच्चे ने तो स्कूल से जुड़ने बड़ा होकर कलेक्टर बनने भी की सोच रखा है।