अब छिंदवाड़ा में पठान का विरोध, राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया पुतला दहन..जमकर की नारेबाजी

Wednesday, Jan 25, 2023-05:19 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : देश भर में आज पठान मूवी रिलिज हो गई है और सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। लेकिन इंदौर, भोपाल के बाद छिंदवाड़ा में फिल्म का विरोध देखने को मिला। छिंदवाड़ा के सिनेमाघर के सामने राष्ट्रीय हिंदू सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी का विरोध किया। पठान मूवी में फिल्म गाने बेशरम रंग में दीपिका की ड्रेस को हटाया जाए या फिर मूवी को बंद कराया जाए को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पठान मूवी का विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।

PunjabKesari

राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू के नेतृत्व में बैल बाजार चौक में शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया है। यमन साहू ने बताया कि पठान मूवी में भगवा रंग का अपमान किया गया है। इस मूवी में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

PunjabKesari

इसी के चलते छिंदवाडा में सिनेमाघरों के सामने पहुंचकर पठान मूवी में गाने में ड्रेस हटाने और मूवी रिलीज ना होने को लेकर ज्ञापन सौंपा है और शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया है। इस दौरान मूवी का विरोध प्रदर्शन कर शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया। सिनेमाघरों के सामने पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News