अब MP के थानों में SC-ST वर्ग से नहीं होगी मारपीट, DGP ने जारी की एडवाइज़री

11/6/2019 3:57:25 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश का पुलिस प्रशासन एससी-एसटी वर्ग के साथ नरम रवैया अपनाएगा। अब प्रदेशभर के थानों में एससी-एसटी वर्ग के साथ कोई  दुर्व्यवहार या मारपीट नहीं की जाएगी। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी उस जिले के एसपी की होगी। इसके लिए प्रदेश के डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को सख्ती से एडवाइज़री जारी कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल, डीजीपी ने यह एडवाइजरी वर्ग विशेष के लिए पुलिस थानों में जारी की है। इसके तहत एससी-एसटी वर्ग के लिए नरम रवैया अपनाया जाएगा और जाति पूछकर ही गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों के एस पी को निर्देश दिया है कि बहुत जरूरी हो तब वर्ग विशेष के लोगों को हिरासत में लिया जाए। हिरासत में लेने के दौरान उनसे मारपीट और दुर्व्यवहार बिल्कुल नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी उस जिले के एसपी की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News