अब 'RSS' के बचाव में कांग्रेस, कमलनाथ ने कह डाली ये बड़ी बात

11/13/2018 2:03:22 PM

भोपाल: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आतंकवादी संगठन कहने वाले कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी के बयान को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इससे किनारा कर लिया है। भोपाल में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का इस तरह का कोई इरादा नहीं, क्योंकि अगर आरएसएस इस तरह की संस्था होती तो वो पाबंदी लगाने की बात करते।  कमलनाथ ने कहा, 'ना हमारा मन है, ना मंशा है कि आरएसएस पर रोक रूकावट लगाई जाए।
 

PunjabKesari


जो केंद्र सरकार के नियम हैं औऱ बाबूलाल गौर और उमा भारती के समय जो नियम थे उनको दोहराया है। संघ ऐसी (आतंकवादी) संस्था है मैं नहीं मानता। अगर ऐसी संस्था होती तो हम प्रतिबंध लगाने की बात करते। 
 

PunjabKesari


अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने संघ को लेकर विवादित टिप्पणी की है, उन्होंने संघ को आतंकवाद का प्रतीक बताया है. रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा से विधायक सुंदरलाल तिवारी ने सोमवार को कहा था कि संघ के के किसी भी कार्यक्रम में भारतीय झंडा नहीं लगाया जाता, इससे यह साफ जाहिर है कि इसकी गतिविधियां संदिग्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News