अब सरकार ने खाद समस्या का निकाला ये हल! किसानों को न कतार में लगने की मजबूरी, न तुरंत पैसे देने की जरुरत!
Monday, Sep 08, 2025-10:39 PM (IST)

(MP DESK): MP में खाद के लिए किसानों को लगातार समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है लेकिन अब खाद वितरण की अव्यवस्था और लंबी कतारों से जल्द राहत मिलने वाली है। किसानों को ‘ATM कार्ड’ से खाद मिलेगी किसान अपने कार्ड से तय कोटे के मुताबिक खाद ले सकेंगे। कार्ड में जमीन के रकबे के आधार पर खाद की मात्रा पहले से तय होगी। आपको बता दें कि इसके तहत किसानों को खाद खरीदने के लिए मौके पर पैसे नहीं चुकाने होंगे। वे क्रेडिट पर खाद ले सकते हैं और खास बात ये है कि फसल आने पर बिना ब्याज भुगतान करेंगे ।
इस डिजिटल प्रोसेस में लेन-देन का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा। इस व्यवस्था को शुरु करने का मकसद किसानों को समय पर खाद की उपल्बधता सुनिश्चित कराना है इस नई योजना से जहां कालाबाजारी रुकेगी वहीं किसानों को भी राहत मिलेगी।वहीं कटनी और जबलपुर में बैंकों और सहकारी समितियों की स्थिति देखते हुए पहले कैश में खाद वितरण की सुविधा शुरू की जाएगी।
सरकार ने को-ऑपरेटिव बैंक और सहकारी समितियों के जरिए खाद एटीएम व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया है। पहली बार हो रही इस व्यवस्था में किसानों को खाद के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी।