रायपुर: ED की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन, PM Modi का पुतला जलाकर जताया विरोध

Tuesday, Feb 21, 2023-05:53 PM (IST)

अंबिकापुर (प्रशांत यादव): छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रहे ED के छापे के खिलाफ NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया। NSUI के कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का पुतला दहन किया। दरसअल छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय महाधिवेशन (congress convention) आने वाले दिनों में होना है। जिसको लेकर कांग्रेस सरकार (congress government) पूरी तैयारी करने में लगी है। इस बीच छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के कांग्रेस पदाधिकारियों सहित कॉरपोरेट ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे पड़ रहे हैं। जिसे लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिस तरह से कांग्रेस (congress) के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय महाधिवेशन रायपुर (raipur) में पहली बार किया जा रहा है, जिससे बीजेपी (bjp) की केंद्र सरकार बौखलाई हुई है। 

PunjabKesari

कांग्रेस के आयोजन में रोड़े बन रही है "केंद्र सरकार": विकल झा

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विकल झा ने आरोप लगाते हुए कि कांग्रेस के आयोजन में केंद्र सरकार की ओर से व्यवधान डालने की कोशिश की जा रही है, जिसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया है और कहा गया कि इस तरीके से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को परेशान करने की कोशिश ना करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News