Guna New: 3 साल से नहीं हो रही नर्सिंग की परीक्षाएं, छात्रों ने प्रदर्शन करके एग्जाम कैलेंडर जारी करने की मांग की

1/29/2023 2:48:00 PM

गुना (मिसबाह नूर): एमपीएमएसयू विश्वविद्यालय (MP Medical Science University) की ओर से नर्सिंग छात्रों की परीक्षाएं (not held nursing exam in guna) आयोजित नहीं कराने के बाद विरोध बढ़ता जा रहा है। गुना में छात्र-छात्राओं ने हनुमान चौराहे पर पहुंचकर नारेबाजी जमकर की और परीक्षा कैलेंडर (exam calendar 2023) जारी करने की मांग की है। साल 2020 से बीएएसी, पैरोमेडिकल क्लासेस, डीएमएलटी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित न कराने की वजह से एमपीएमएसयू यूनिवर्सिटी (MP Medical Science University) के खिलाफ छात्र-छात्राओं में आक्रोश पनप रहा है।

PunjabKesari

एग्जाम कैलेंडर जारी करने की मांग पर अड़े छात्र 

छात्र-छात्राएं तुरंत परीक्षा कराने या जनरल प्रमोशन (student demand general promotion) देने की मांग कर रहे हैं। छात्रों की चिंता यह है कि वह 3 सालों से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके चलते उनका भविष्य अधर में लटका पड़ा है और वह ओवरएज हो रहे हैं। अगर 4 साल के पाठ्यक्रम की परीक्षाएं अब शुरु होती हैं तो वह यह कोर्स करते-करते शायद सरकारी नौकरी के लिए लायक ही न बचें। छात्रों ने अपनी चिंता प्रदेश सरकार (State Government) को भी बता दी है। लेकिन 21 हजार से ज़्यादा छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगाने के बावजूद शासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन के कानों में जूं तक रहीं रेंग रही है। 30 जनवरी को सभी छात्र, जबलपुर के विश्वद्यिालय परिसर में एकजुट होकर प्रदर्शन की बात कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News