लोकायुक्त की कार्रवाई, नर्सरी संचालक से एक लाख की रिश्वत लेते अधिकारी काबू

Monday, Sep 30, 2019-01:42 PM (IST)

जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उद्यानिकी विभाग के संयुक्त संचालक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी आर.बी राजोरिया ने एक निजी नर्सरी संचालक का बिल 25 लाख रुपए में पास करवाने के एवज में सवा लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। रविवार को छुट्टी के चलते राजोरिया ने नर्सरी संचालक को रिश्वत के एक लाख रुपए लेकर अपने घर पर बुलाया था। नर्सरी संचालक ने जैसे ही संयुक्त संचालक को रिश्वत के रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने राजोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

PunjabKesari

इस कार्रवाई पर लोकायुक्त डीसीपी जेपी वर्मा ने बताया कि लंबे समय से नर्सरी संचालक के बिल विभाग में अटके हुए थे जिसे पास कराने के लिए जबलपुर संभाग के उद्यानिकी विभाग में पदस्थ आर बी राजोरिया के द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। रिश्वत नहीं मिलने से उसने कई महीनों से भुगतान को लटका रखा था। जिसकी शिकायत नर्सरी संचालक ने दो दिन पहले लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की थी। इसके बाद दोनों की बातचीत को ट्रैप करने के बाद यह कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News