स्वागत में बुके की जगह book दीजिए तो अच्छा...अधिकारियों ने फूलों से किया स्वागत को मंत्री ने दे डाली नसीहत
Monday, Jan 08, 2024-07:55 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों की संभागीय बैठक में हिस्सा लिया और अधिकारियों से चर्चा करते हुए इसे सामान्य बैठक बताया। इस दौरान अधिकारियों ने बुके देकर उनका वेलकम किया तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगली बार बुके नहीं बुक देना क्योंकि किताब सारी जिंदगी साथ रहती है।
इंदौर पहुंचे जनजातीय कार्य और भोपाल गैस त्रासदी राहत पुनर्वास मंत्री विजय शाह ने शहर के रेसीडेंसी कोठी पर अनु जनजाति विभाग के संभागीय अधिकारियों की बैठक ली और सभी से परिचय किया। जहां सभी अधिकारियों ने मंत्री शाह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जहां बैठक में शाह ने सभी अधिकारियों से औपचारिक रूप से परिचय प्राप्त किया और इंदौर संभाग में विभाग के कार्यों की जानकारी ली। इस बारे में विजय शाह ने बताया कि जनजातिय मंत्रालय मिलने के बाद यह उनका पहला इंदौर दौरा है। जहां उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि वे 10 साल पहले भी इस विभाग में मंत्री रह चुके हैं, लिहाजा इन दस सालों में काम करने का तरीका बदल गया है।
इसलिए आज अधिकारियों से कार्यों के बारे में जानकारी ले रहा हूं। उन्होंने इस दौरान एक सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि अगली बार स्वागत में बुके ना देकर किताबें दी जाए तो बेहतर होगा, क्योंकि बुके यहीं छूट जाते हैं जबकि किताबें तम उम्र साथ रहती है।