हे भगवान ये पटवारी कब सुधरेंगे ? अब इस काम के लिए कटवाया नाक, महकमे की भारी बदनामी
Monday, Oct 06, 2025-07:41 PM (IST)

भिण्ड (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन कोई न कोई अधिकारी और कर्मचारी नाम को बदनाम करते हुए पकड़ा जा रहा है । अब ताजा मामला भिंड से सामने आया है।
यहां लोकायुक्त टीम ने 14 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा है । भिंड जिले के सौंधा पंचायत में पटवारी की पोस्टिंग थी । पटवारी ने 42 हजार की रिश्वत मांगी थी और 28 हजार रुपए पहुंच भी चुके थे ।
रिश्वत की अंतिम किस्त 14 हजार बची थी लेकिन इससे पहले ही बिछाए जाल में फंस गया । पटवारी का नाम अमन शर्मा है और जमीन के काम को करने से संबंधित काम के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में पटवारी को पकड़ा गया । फरियादी संजय सिंह ने पटवारी की शिकायत की थी । लिहाजा आगे की कार्रवाई जारी है।